भागलपुर में JDU के कार्यक्रम में जमकर बरसे MLA गोपाल मंडल, पार्टी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो…

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल शनिवार को भागलपुर में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में नाराज दिखें. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं पर ही विवादित टिप्पणी की. जानिए क्या कहा...

By Anand Shekhar | November 30, 2024 5:39 PM
feature

भागलपुर के लाजपत पार्क में शनिवार को आयोजित जनता दल (यूनाइटेड) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन चर्चा में रहा. सम्मेलन में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस सम्मेलन के दौरान गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल काफी नाराज दिखे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सांसद अजय मंडल पर निजी हमला करते हुए कई विवादित बयान दिए. गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें जानबूझकर अपमानित करने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने सांसद को चोर और पॉकेटमार तक कह दिया.

खुद को बताया जनता का नेता

गोपाल मंडल सम्मेलन की तैयारियों और व्यवस्था से भी काफी खफा दिखे. गोपाल मंडल ने कहा कि कोई भी सांसद या विधायक जनता से नहीं मिलते हैं. गोपाल मंडल ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो जनता के लिए काम करते हैं. मंच से बोलते हुए गोपाल मंडल ने खुद को जुझारू और जनता का नेता बताया. उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए काम करता हूं. डीएम और एसपी मेरी बात सुनते हैं. जो नहीं सुनते हैं, मैं उन्हें समझाता हूं. उन्होंने दावा किया कि वे जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं और बिहार की राजनीति में उनकी अहम भूमिका है.

नीतीश कुमार की तारीफ की

विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में विकास का जाल बिछाया है. चाहे स्वास्थ्य विभाग हो या सड़क निर्माण नीतीश कुमार ने हर जगह काम किया है, उन्होंने जातिवाद को खत्म किया है. गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू सरकार जातिवाद से ऊपर उठकर विकास की राजनीति कर रही है.

Also Read : खुशखबरी! पटना से हैदराबाद और बेंगलुरु जाना हुआ आसान, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया नये फ्लाइट्स का ऐलान

Also Read : Viral Video: भोजपुरी गाने पर क्लासरूम में टीचर ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोले- देख रहा बिनोद

Also Read: पप्पू यादव को पाकिस्तान के नंबर से मिली जान से मारने की धमकी, कहा- आज तुम्हारा आखिरी दिन…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version