Bhagalpur News: राष्ट्रीय प्रतियोगिता देखना नि:शुल्क है, देख सकते हैं आम दर्शक

स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में हो रहा है.

By SANJIV KUMAR | May 6, 2025 1:39 AM
feature

— आम दर्शकों के लिए आई ट्रिपल सी के सामने का गेट खुला है— खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर

प्लेग्राउंड के आसपास नियमित सफाई का निर्देश

खेल मैदान की सुरक्षा व्यवस्था में लगे दंडाधिकारियों को उन्होंने अच्छी तरह से अपनी ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया. उन्होंने कैटरिंग कैंपस में पूर्णतया सफाई व्यवस्था, प्लेग्राउंड के आसपास नियमित सफाई व्यवस्था, पानी की निरंतर आपूर्ति करते रहने का निर्देश नगर निगम के उपनगर आयुक्त को दिया. उन्होंने कहा कि खेल समाप्त होने के बाद व सुबह सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही खाना व नाश्ता के बाद कैटरिंग परिसर की अच्छी तरह से सफाई होनी चाहिए. कार्यक्रम का प्रसारण नियमित रूप से करवाते रहने का निर्देश डीपीआरओ को दिया. बताया गया कि डीडी स्पोर्ट्स द्वारा अब तीरंदाजी प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति इसे डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version