Bhagalpur news भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव में जल संकट

सुलतानगंज प्रखंड के भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव, वार्ड छह में भीषण गर्मी में पानी की गंभीर समस्या हो गयी है.

By JITENDRA TOMAR | May 15, 2025 1:11 AM
feature

सुलतानगंज प्रखंड के भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव, वार्ड छह में भीषण गर्मी में पानी की गंभीर समस्या हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि विगत तीन वर्षों से अपने घरों से लगभग आधा किलोमीटर दूर पानी लाने को मजबूर हैं. बुधवार शाम करीब चार बजे भीरखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर छह के वार्ड सदस्य बिशुन कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत में लगभग तीन वर्षों से पीने के पानी की समस्या है. पंचायत के लोग इधर-उधर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. उन्होंने इस समस्या से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है. इसके बाद गांव में एक बोरिंग करायी गयी, लेकिन वह भी अधूरा छोड़ दिया गया. लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन बोरिंग अभी तक चालू नहीं हो पाया है. ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोग इससे काफी परेशान हैं. मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि जो बोरिंग की गयी है, उसकी अभी तक सफाई नहीं हुई है. जेई, बीडीओ और एसडीओ को इस बारे में सूचित किया है, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है. मुखिया ने बताया कि वह इस मुद्दे को लेकर विधायक से मुलाकात करेंगे और समस्या समाधान का अनुरोध करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version