Bhagalpur news भारी बारिश से गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी

भारी बारिश से गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से नवगछिया अनुमंडल में दोनों नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

By JITENDRA TOMAR | July 16, 2025 1:48 AM
an image

भारी बारिश से गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से नवगछिया अनुमंडल में दोनों नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा नदी का पानी तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट के निचले हिस्से में फैल गया है. बिंद टोली स्थित स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में मिट्टी में धसान होने के बाद बालू भरी बोरियों से मरम्मत करवाया गया. बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार पिछले 12 घंटे में इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 29.88 मीटर पर बह रही है, जो कि चेतावनी स्तर 30.60 मीटर से मात्र 72 सेंटीमीटर नीचे है. गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि से तटवर्त्ती गांव के लोगों में बाढ व कटाव का भय समाने लगा है. कोसी नदी में मदरौनी में पिछले 12 घंटे में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 28.38 सेंटीमीटर पर बह रही है,जबकि चेतावनी का जलस्तर 30.48 मीटर है. सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार ने बताया कि स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में बोल्डर क्रेटिंग पर अतिरिक्त मिट्टी का वर्षा होने से क्षरण हुआ है. कटाव व धसान जैसा कुछ भी नहीं है. एहतियातन बालू भरी बोरियां डलवा दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version