Shravani Mela 2024: श्रावणी मेला 2024 की चौथी सोमवारी के दिन कांवरियों को सुल्तानगंज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुल्तानगंज में गंगा उफनाई हुई है. नमामि गंगे घाट की अधिकतर सीढ़ियों पर पानी चढ़ा हुआ है. जिससे कांवरियों को स्नान व कांवर बांधने समेत अन्य कामों में परेशानी आ रही है. शौचालय में भी पानी घुस चुका है जबकि कांवरियों के लिए घाट से बाहर बनवाए गए जर्मन हैंगर में भी पानी प्रवेश कर चुका है जिसके बाद जर्मन हैंगर में सुविधा समाप्त करनी पड़ी है. चौकी, बिछावन हटाया जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें

