बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले रामपुर-खडहरा मुख्य मार्ग काझा घुटयानी गांव के पास जल-जमाव व वर्षों से जर्जर सड़क से यात्री और स्थानीय लोग परेशान हैं. सड़क पर सालोभर जल-जमाव से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. यह मुख्य मार्ग कहलगाव प्रखंड के रामपुर खडहरा गांव होते सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के काझा, घुठीयानी, अमदंडा. बोड़ा पाठकडीह, चखमजा सहित दर्जनों गांव होकर झारखंड के हनवारा को जोड़ता है, जिससे प्रतिदिन छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों का अवागमन होता है. जल-जमाव और सड़क में गड्ढ़ा होने से बाइक, ऑटो और ई-रिक्शा का दुर्घटनाग्रस्त होना दिनचर्या बना हुआ है. इस समस्या पर अब तक न तो जिला प्रशासन की नजर है न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की. लोगो का कहना है कि सड़क से पानी निकासी का साधन नहीं है. सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन को लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे पानी के निकासी का रास्ता अवरुद्ध है. कई बार लिखित शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने भागलपुर सांसद, कहलगांव विधायक और पंचायत के मुखिया से समस्या का निदान के लिए गुहार लगायी, लेकिन सब बेकार साबित हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें