Bhagalpur news मुख्य सड़क पर जल-जमाव, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले रामपुर-खडहरा मुख्य मार्ग काझा घुटयानी गांव के पास जल-जमाव व वर्षों से जर्जर सड़क से यात्री और स्थानीय लोग परेशान हैं.

By JITENDRA TOMAR | June 3, 2025 1:53 AM
feature

बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले रामपुर-खडहरा मुख्य मार्ग काझा घुटयानी गांव के पास जल-जमाव व वर्षों से जर्जर सड़क से यात्री और स्थानीय लोग परेशान हैं. सड़क पर सालोभर जल-जमाव से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. यह मुख्य मार्ग कहलगाव प्रखंड के रामपुर खडहरा गांव होते सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के काझा, घुठीयानी, अमदंडा. बोड़ा पाठकडीह, चखमजा सहित दर्जनों गांव होकर झारखंड के हनवारा को जोड़ता है, जिससे प्रतिदिन छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों का अवागमन होता है. जल-जमाव और सड़क में गड्ढ़ा होने से बाइक, ऑटो और ई-रिक्शा का दुर्घटनाग्रस्त होना दिनचर्या बना हुआ है. इस समस्या पर अब तक न तो जिला प्रशासन की नजर है न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की. लोगो का कहना है कि सड़क से पानी निकासी का साधन नहीं है. सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन को लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे पानी के निकासी का रास्ता अवरुद्ध है. कई बार लिखित शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने भागलपुर सांसद, कहलगांव विधायक और पंचायत के मुखिया से समस्या का निदान के लिए गुहार लगायी, लेकिन सब बेकार साबित हुआ है.

कहते हैं विधायक

सर्पदंश से पीड़ित वृद्ध मायागंज रेफर

सुलतानगंज बैकटपुर में रविवार देर रात एक वृद्ध सर्पदंश का शिकार हो गया. बिछावन झाड़ने के दौरान एक जहरीला सांप वृद्ध शेखोलाल मंडल(60) को डंस लिया. परिजन रेफरल अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

मारपीट में मां-बेटी जख्मी

सुलतानगंज जहांगीरा में मारपीट में मां- बेटी जख्मी हो गयी. मारपीट ज़मीन विवाद में हुई है. जख्मी मां काजल देवी व बेटी रीतिका कुमारी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जख्मी का इलाज डॉक्टर ने किया. थाना पुलिस से शिकायत की.

89 आशा कार्यकर्ताओं में 25 का चयन

सुलतानगंज प्रखंड के पंचायत में रिक्त 89 ग्रामीण आशा दीदी के चयन में अब तक 25 ग्रामीण आशा कार्यकर्ता का चयन किया गया है. बीसीएम कुमार नलिन ने बताया कि बचे 64 ग्रामीण आशा कार्यकर्ता का चयन 30 जून तक कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता का चयन नियमानुसार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version