बहुउद्देशीय जलापूर्ति केंद्र घोघा से बीते दो दिनों से जलापूर्ति ठप है. पेयजल को लेकर त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. लंबे समय से मजदूरी का पैसा नहीं मिलने से घोघा बाजार पीएचईडी ऑपरेटर ने मंगलवार से जलापूर्ति बोरिंग का मोटर चलाना बंद कर दिया है. जलापूर्ति ठप होने से लगभग पांच हजार से ज्यादा आबादी के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी हैं. ऑपरेटर योगी ने बताया कि पत्नी बीमार है, इलाज के लिए पैसे नहीं है. पिछले कई महीनों से मजदूरी का पैसा बकाया है. ठेकेदार टाल मटोल करता है. इलाज के लिए मेरे पास पैसा नही है. मैं मजबूर हो गया हूं. भूखे रहने की स्थिति पैदा हो गयी है ऊपर से इलाज की समस्या. अन्य जलापूर्ति केंद्रों का भी यही हाल है. ऑपरेटर को मजदूरी भुगतान नहीं होने की समस्या जानीडीह उत्तरी पीएचईडी, शाहपुर दक्षिणी नल जल, कोदवार महादलित टोला नल जल, ओलपुरा सौर उर्जा जलापूर्ति केंद्र सहित लगभग सभी जलापूर्ति केंद्रों की है. ऑपरेटर समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने की समस्या से परेशान हैं.
संबंधित खबर
और खबरें