Bhagalpur news दो दिनों से जलापूर्ति ठप, पांच हजार लोगों में पेयजल संकट

बहुउद्देशीय जलापूर्ति केंद्र घोघा से बीते दो दिनों से जलापूर्ति ठप है. पेयजल को लेकर त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है.

By JITENDRA TOMAR | July 31, 2025 12:22 AM
an image

बहुउद्देशीय जलापूर्ति केंद्र घोघा से बीते दो दिनों से जलापूर्ति ठप है. पेयजल को लेकर त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. लंबे समय से मजदूरी का पैसा नहीं मिलने से घोघा बाजार पीएचईडी ऑपरेटर ने मंगलवार से जलापूर्ति बोरिंग का मोटर चलाना बंद कर दिया है. जलापूर्ति ठप होने से लगभग पांच हजार से ज्यादा आबादी के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी हैं. ऑपरेटर योगी ने बताया कि पत्नी बीमार है, इलाज के लिए पैसे नहीं है. पिछले कई महीनों से मजदूरी का पैसा बकाया है. ठेकेदार टाल मटोल करता है. इलाज के लिए मेरे पास पैसा नही है. मैं मजबूर हो गया हूं. भूखे रहने की स्थिति पैदा हो गयी है ऊपर से इलाज की समस्या. अन्य जलापूर्ति केंद्रों का भी यही हाल है. ऑपरेटर को मजदूरी भुगतान नहीं होने की समस्या जानीडीह उत्तरी पीएचईडी, शाहपुर दक्षिणी नल जल, कोदवार महादलित टोला नल जल, ओलपुरा सौर उर्जा जलापूर्ति केंद्र सहित लगभग सभी जलापूर्ति केंद्रों की है. ऑपरेटर समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने की समस्या से परेशान हैं.

कहलगांव में लगा घंटों जाम, रेंगती रही गाड़ियां

कहलगांव एनएच-80 स्थित स्टेशन चौक पर बुधवार दोपहर बाद घंटों भीषण जाम लगा रहा. इस दौरान गाड़ियां धीरे-धीरे रेंगती रही. जाम में छोटे वाहन चालकों व आम लोगों को ज्यादा परेशानी हुई. कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि कहलगांव में जाम की समस्या आम हो गयी है. आज अभी एनएच-80 का कार्य कर रही कंपनी की सीमेंट से भरी बड़ी गाड़ी के अचानक आने से जाम लगा है. कहलगांव थाना पुलिस की तत्परता से लगे जाम को जल्द ही क्लियर करवा दिया गया. हटिया रोड में सड़क किनारे अतिक्रमण व सब्जी विक्रेताओं की छोटी-छोटी दुकानों से जाम की समस्या बनी रही. राहगीर एक दूसरे को कोसते जाम से निकलने का प्रयास करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version