घोघा रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से सटे जानीडीह बाजार दक्षिणी में जल जमाव व कीचड़ से दुकानदार समेत आमलोग परेशान हैं. चौक पर फुटकर दुकानदारों की दुकान नहीं लग रही है. दो व तीन पहिया चालको के साथ बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी रात में पैदल यात्रियों को होती है. घोघा, जानीडीह से ओलपुरा होते सन्हौला जाने वाले मार्ग से हजारों लोगों का रेलवे स्टेशन, घोघा थाना, पोस्ट ऑफिस समेत अन्य गंतव्य आना-जाना होता है. हल्की बारिश में जल जमाव हो जाता है. जानीडीह के दुकानदारों व ग्रामीणों ने बताया कि नाली के जाम होने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नाले की सफाई नहीं होने से पानी का निकास नहीं हो रहा है. चौक के दुकानदारों की दुकानदारी पर बुरा असर पड़ रहा है. बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि जल जमाव की स्थिति का आकलन कर निकासी का प्रबंध कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें

