भागलपुर पृथ्वी दिवस पर कॉलेजों में संगोष्ठी, जागरूकता कार्यक्रम व पौधरोपण किया गया. एसएम कॉलेज में मंगलवार को पौधारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एनएसएस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हिमांशु शेखर ने बताया कि वैश्विक तापमान के वृद्धि होने से नुकसान हो रहा है. डॉ पृथा बसु एवं डॉ प्रेमलता ने भी बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर डॉ अंजु, प्रिया, कीर्ति झा, दिव्या, निकिता, शिवांगी, जाह्नवी, स्नेहा, साक्षी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें