जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का नवगछिया में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जीरोमाइल चौक पर जन सुराज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया. यह स्वागत उस समय हुआ जब वे पटना से पूर्णिया स्थित अपने निवास की ओर जा रहे थे. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि “जन सुराज कार्यकर्ताओं ने बहुत ही कम समय में एक अनुशासित और समर्पित संगठन तैयार किया है, जो प्रशंसनीय है. अंग, धरमपुर और मिथिला के मध्य स्थित इस पावन भूमि नवगछिया की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. आज मैं मां गंगा और कोशी के आंचल से जन सुराज की सभ्य, शालीन और कर्तव्यनिष्ठ छवि लेकर आगे बढ़ रहा हूं. उन्होंने नवगछिया की महिला कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की. मौके पर जगतपुर मुखिया सोनी भारती, समाजसेवी प्रदीप कुमार यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में श्री सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “जय बिहार, जय-जय बिहार का नारा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें