Bhagalpur news जब जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है, तो होता है भगवान का अवतरण

भागवत कथा के दौरान स्वामी मानी प्रकाश महाराज जी ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब पृथ्वी पर किसी न किसी रूप में भगवान का अवतार होता है.

By JITENDRA TOMAR | July 18, 2025 1:40 AM
an image

कहलगांव एकचारी बाजार में चौथे दिन भागवत कथा के दौरान स्वामी मानी प्रकाश महाराज जी ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब पृथ्वी पर किसी न किसी रूप में भगवान का अवतार होता है. धर्म की रक्षा के लिए उनका आगमन होता है. श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. मथुरा का राजा कंस था और कंस राक्षसी प्रवृत्ति था. कंस का अन्याय अपने राज्य में बढ़ गया कि सारे मथुरावासी भगवान से प्रार्थना करने लगे. भगवान आप कहां हैं यानि भगवान श्री कृष्ण आप कहां हैं आप प्रकट हो और अब हम लोग कंस का अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. विशेष रूप से आप प्रकट हों और हम सभी मथुरा वासियों को इस अत्याचार से मुक्ति प्रदान करें. तब भगवान श्री कृष्ण के माता-पिता देवकी और वसुदेव जी को कंस ने बंदी बना लिया थे. भगवान श्री कृष्णा जब प्रकट हुए, तो कंस को उन्होंने मारा और कंस का उद्धार हुआ. अपने माता-पिता को उन्होंने कंस के कारागार से आजाद कराया. इस कथा को व्यास जी ने बहुत गहराई से समझाते हुए भक्तों को कहा कि आज भी हमारे समाज में कंस जैसे लोगों की कमी नहीं है. हम अपने सच्चाई व धर्म के रास्ते पर चल कर इस समाज में व्याप्त कंस के अत्याचार को समाप्त कर सकते हैं. उसके लिए हमें धर्म के साथ चलना होगा. सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ना होगा हमें नैतिकवान बनना पड़ेगा.तभी हम इस समाज देश की रक्षा कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version