Bhagalpur news सावन शुक्ल पक्ष सप्तमी को ढाई लाख कांवरिये गये बाबाधाम

श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी पर गुरुवार को लगभग 2.5 लाख कांवरिये सुलतानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम रवाना हुए.

By JITENDRA TOMAR | August 1, 2025 1:21 AM
an image

श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी पर गुरुवार को लगभग 2.5 लाख कांवरिये सुलतानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम रवाना हुए. सुबह से ही गंगाजल भरने व यात्रा शुरू करने वालों का सिलसिला जारी रहा. गंगा स्नान कर श्रद्धालु बोल बम के जयकारों के साथ बाबा पर जल अर्पण करने पैदल व वाहनों से आगे बढ़ते देखे गये. इस बार दिल्ली, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखी गयी. बंगाल के कांवरिये आकर्षक और रंगबिरंगे कांवर लेकर बाबा की नगरी की ओर अग्रसर हैं.

श्रावणी मेला में पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, बोले-बाबा से मांगूंगा बिहार में फिर से एनडीए सरकार

श्रावणी मेला में गुरुवार को दिल्ली से भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी अपने सहयोगियों के साथ अजगैवीनाथ धाम पहुंच कर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान किया. कांवर में गंगाजल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम की कांवर यात्रा शुरू की. उन्होंने बताया कि आज से ठीक 30 वर्ष पूर्व मैंने लगातार सात वर्षों तक पैदल बाबाधाम की यात्रा कर जलाभिषेक किया था. अब 30 साल बाद दोबारा इस पवित्र भूमि से कांवर यात्रा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनके लिए केवल धार्मिक नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव है. उन्होंने कहा- बिहार में फिर से एनडीए सरकार चाहिए. मैं बाबा से यही प्रार्थना करूंगा कि बिहार, दिल्ली और पूरे देश को भयमुक्त, आतंक मुक्त और समृद्ध बनाए रखें. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम के रूप में स्थापित हो और लौटने के बाद वह इस मांग को संसद में उठायेंगे. जब उनसे पूछा गया कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा कब तक मिलेगा, तो उन्होंने कहा, यह मेला तो अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. लगन व प्रयास जारी है, यह मांग जरूर पूरी होगी. गंगा स्नान व पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के अनुरोध पर उन्होंने अपने लोकप्रिय भक्ति गीत हर दम बोल शिव बम बम बम बम…की प्रस्तुति दी, जिससे मेला क्षेत्र में भक्ति और उमंग का वातावरण हो उठा. मारवाड़ी युवा मंच पहुंचने पर नप सभापति राजकुमार गुड्डू, मंच के पदाधिकारी, सदस्य, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version