भागलपुर – बरारी थाना क्षेत्र के राय हरिमोहन ठाकुर लेन रोड निवासी महिला मीठी भारद्वाज ने मोहल्ले के तीन लोगों सुशील यादव, साधु यादव उर्फ सधवा और गुड़िया देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने मारपीट, गाली-गलौज, रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बरारी थाने में आवेदन दिया है. मीठी भारद्वाज ने कहा कि उसके पति दीपक कुमार बिहार पुलिस में हैं और वह बाहर रहते हैं. घर पर वह बच्चों के साथ अकेली रहती है. 17 अप्रैल को बाजार जाने के क्रम में आरोपियों ने उसके साथ घटना को अंजाम दिया. प्राथमिकी दर्ज कर बरारी पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें