bhagalpur news मोबाइल झपट भाग रहे बदमाश को महिला ने पकड़ा
कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी करने आयी एक महिला का मोबाइल एक बदमाश ने झपट लिया. महिला ने बदमाश का पीछा किया और उसे धर दबोचा.
By NISHI RANJAN THAKUR | April 24, 2025 9:40 PM
कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी करने आयी एक महिला का मोबाइल एक बदमाश ने झपट लिया. महिला ने बदमाश का पीछा किया और उसे धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद बदमाश युवक महिला सहित वहां मौजूद लोगों और पुलिस वालों से हाथ जोड़ माफी मांगता नजर आया. हालांकि डायल 112 की पुलिस टीम पकड़े गये आरोपित को अपने साथ लेकर कोतवाली थाना चली गयी. जहां उससे देर रात तक उसके गिरोह व उसके द्वारा पूर्व में की गयी घटनाओं की जानकारी लेती रही.
ललमटिया में अपराधियों ने महिला का मोबाइल छीना, दो गिरफ्तार
बुधवार देर रात ललमटिया थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के पास महिला के साथ आपराधियों ने छिनतई की. महिला कोतवाली थाना, मुंगेर निवासी पूनम कुमारी अपने परिचित के साथ भागलपुर से बाइक पर सवार होकर मनसकामनानाथ चौक अपनी मौसी के घर जा रही थी. बिजली ऑफिस के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक पीछे से आया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया. पीड़ित ने घटना की जानकारी ललमटिया पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र कंपनीबाग से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनीबाग के रहने वाले विलास मंडल का पुत्र अमन कुमार और दूसरा उसी क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद मंडल का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. यह जानकारी ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .