bhagalpur news. जहर खाने से महिला की मौत, श्मशान घाट से पुलिस ने शव जब्त किया
जोगसर थाना क्षेत्र के कोयलाघाट स्थित किराये के मकान में रह रही महिला दुर्गा देवी (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये ही महिला के शव ले कर श्मशान घाट पहुंच गये. परिजन मुखाग्नि देने ही वाले थे कि बरारी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.
By NISHI RANJAN THAKUR | May 5, 2025 12:09 AM
जोगसर थाना क्षेत्र के कोयलाघाट स्थित किराये के मकान में रह रही महिला दुर्गा देवी (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये ही महिला के शव ले कर श्मशान घाट पहुंच गये. परिजन मुखाग्नि देने ही वाले थे कि बरारी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया. रविवार दोपहर बाद तक मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी मिली है कि दुर्गा देवी अपने पिता और सात माह की बच्ची के साथ कोयलाघाट स्थित किराये की मकान में रहती थी. दुर्गा के पिता फूल बेचने का काम करते हैं. शनिवार को दोपहर बाद एकाएक महिला उल्टी करने लगी तो उसे जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. परिजन विवाहिता के शव का दाह संस्कार कराने चले गये. गुप्त सूचना के आधार पर बरारी पुलिस ने कार्रवाई कर शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम करवाया. मृतका का मायके तारापुर में है. उसका ससुराल धनबाद जिले के बोकारो में है. उसके पति सनोज मालाकार दिल्ली में रहते हैं. मृतका के भाई ने दिया पुलिस को बयान, पति से झगड़े के बाद महिला ने जहर खाया
मृतका के भाई आलोक कुमार ने बरारी कैंप थाना पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि शनिवार को उसकी बहन अपने पति से बात कर रही थी. बातचीत के क्रम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद उसकी बहन अपने कमरे में गयी और कुछ देर बाद ही उसके उल्टी करने की सूचना मिली. एकाएक उसकी हालत गंभीर हो गयी तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि मृतका दुर्गा की अन्य बहनों और परिजनों ने बताया है कि दुर्गा अपने पास मोबाइल नहीं रखती थी. उसके पिता भी मोबाइल नहीं रखते थे. फिर वह किसके मोबाइल से बात कर रही थी, उसके परिजनों को कुछ पता नहीं था. विवाहिता की मौत मामले में परिजनों खुल कर कुछ भी नहीं बोल रहे थे.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, अनाथ हो गयी सात माह की बच्ची
परिजनों ने बताया कि दुर्गा की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. शादी के बाद उसका पति कमाने बाहर चला गया. दुर्गा अपने पिता के पास भागलपुर के किराये के मकान में रहने लगी. इस बीच दुर्गा को एक बच्ची हुई तो उसका पति छठी के दिन भागलपुर आया था. कुछ दिन यहां रहने के बाद वह लौट गया. परिजनों ने मायूस हो कर कहा कि दुर्गा को इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए था. उसकी सात माह की बच्ची का देखभाल कौन करेगा. फिलहाल मृतका की बहनों द्वारा बच्ची को रखा गया था. दुर्गा के उसके पति के साथ किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, परिजनों ने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की है. इधर जोगसर पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .