सुलतानगंज थाना क्षेत्र तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में दंपती विवाद का मामला प्रकाश में आया है. परिवार के साथ मिल कर पत्नी का गला दबा कर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया. महिला ने घटना की जानकारी मां-पिता को दी. महिला परिजनों के साथ थाना पहुंच पति, सास-ससुर को आरोपी बनाते हुए शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. महिला ने बताया कि चार साल पहले शादी हुई है. कोई बच्चा नहीं है. बांझपन होने का आरोप लगा पति, सास-ससुर रोज मारपीट करते है. प्रताड़ित कर मायका से पैसा लाने का दबाव देता है. पैसा दिया है. फिर भी मारपीट कर घर से भगा दिया है. पति के डर से मायका में रहती हूं. जब ससुराल आते हैं, घर में मारपीट की जाती है. कोलगामा गांव के फिरोज खान के पुत्र गुलफराज से शादी हुई है. महिला ने आरोप लगाया कि पति, ससुर, सास, देवर ने मिलकर रविवार की रात चाकू से हमला कर जान मारने की कोशिश की. आसपास के लोगों ने किसी तरह बचाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें