घर से प्रताड़ित कटोरिया थाना क्षेत्र कुरावा की एक महिला निर्मला देवी नप आश्रय स्थल सुलतानगंज में शुक्रवार को पहुंची थी. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को कटोरिया से महिला का पति महेंद्र शर्मा व जमुई से बेटी रिंकू देवी आश्रय स्थल पहुंची. महिला के लगाये आरोप को पति ने बेबुनियाद बताया. आश्रय स्थल के प्रबंधक शालू कुमारी ने बताया कि महिला के परिजन सूचना पाकर पहुंचे. महिला की तबीयत खराब रहने की जानकारी दे मानसिक स्थिति कमजोर बताया. महिला के लगाये आरोप को निराधार बता पति ने कहा कि जानकारी पर पहुंचे हैं. ऐसी कोई बात नही है. पत्नी के स्वास्थ्य ठीक करने को लेकर अब तक 12 लाख खर्च कर दिये हैं, अपने साथ लेकर जायेगे. बेटी ने कहा कि मां को अपने घर जमुई ले जायेगी, उसके बाद कटोरिया लेकर जायेंगे. रविवार को शाम होने से सोमवार सुबह जुमई के लिए निकलने की बात कही. कागजी कार्रवाई पूरा कर आश्रय स्थल के प्रबंधक ने बताया कि परिजन को महिला के साथ भेज दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें