Bhagalpur news महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं रख रही अपनी बात

महिला संवाद कार्यक्रम सरकार के साथ महिलाओं का सीधे संवाद का माध्यम है. उक्त बात आजीविका विशेषज्ञ डॉ अंजनी कुमार सिंह ने कही

By JITENDRA TOMAR | May 18, 2025 11:59 PM
feature

महिला संवाद कार्यक्रम सरकार के साथ महिलाओं का सीधे संवाद का माध्यम है. उक्त बात आजीविका विशेषज्ञ डॉ अंजनी कुमार सिंह ने कही. रविवार को जीविका सुलतानगंज की ओर से गोपाल जीविका महिला ग्राम संगठन श्यामपुर कुमैठा में महिला संवाद कार्यक्रम हुआ. शुरुआत आजीविका विशेषज्ञ व सामुदायिक समन्वयक राहुल रावत ने किया. आजीविका विशेषज्ञ ने बताया गया कि संवाद में महिला सशक्तीकरण योजनाओं की जानकारी महिलाओं के साथ साझा कर योजनाओं के लाभुक अपने अनुभवों को अन्य महिलाओं व युवतियों को बता लाभान्वित कर रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं अपने सपनों को खुल कर मंच पर रख रही हैं. महिलाएं अपनी अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को सरकार तक सीधे पहुंचा रही हैं. महिला संवाद जागरूकता वाहन के डिजिटल स्क्रीन पर लोक कल्याणकारी योजनाओं की सफलता पर आधारित तीन फिल्में प्रदर्शित की गयी. महिलाओं को जागरूक करने के लिए लीफलेट का वितरण किया गया. बिहार के विकास में आधी आबादी ने बड़ी भूमिका निभायी है. महिलाओं ने कई ऐसी मांगों को रख रही हैं, जिससे महिला सशक्तीकरण की राह सुलभ हो सके. कार्यक्रम में महिलाएं अपने गांव के विकास के लिए अपनी इच्छा और आकांक्षाओं को सूचीबद्ध करा रही हैं. मौके पर अमरेंद्र कुमार, अर्चना सिन्हा, कंचन झा, देवयानी, सुजीत कुमार, सियाराम, सोनी खातून व कैडर सदस्य मौजूद थे.

अज्ञात वाहन के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

नवगछिया परवत्ता थाना के विक्रमशिला सेतु पर स्कूटी को अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता के नवेस पासवान का पुत्र भीमा पासवान है. अज्ञात वाहन ने स्कूटी को विक्रमशिला सेतु के पाया नंबर 112 पर टक्कर मार दी, जिससे भीमा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.

कर्मी ने किया जागरूक

सुलतानगंज प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आगजनी की घटना से बचाव को लेकर अग्नि शमन कर्मी ने जागरूकता अभियान के तहत रविवार को अग्नि सुरक्षा सह जागरूकता अभियान चार विभिन्न स्थानों पर चलाया. मॉकड्रिल करजागरूक किया. पंपलेट वितरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version