पटना में आयोजित 91वीं बिहार राज्य सीनियर जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को भागलपुर के एथलिट ने गोल्ड सहित तीन पदक जीता है. श्रद्धा कुमारी को 600 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 60 मीटर दौड़ में चेतन आनंद को सिल्वर मेडल व नीतू कुमारी को 1000 रेस वॉक में ब्राउंज मेडल प्राप्त हुआ. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जेड हसन, सचिव नसर आलम, संयुक्त सचिव जितेंद्र मणि राकेश, अकरम अली, प्रमोद कुमार मंडल, अबू जुलबाब, नीरज रॉय, शहजाद अंजुम, शिशु पल भारती, मो मुराद, फारूक आजम, राजा कुमार, किरण कुमारी आदि ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें