Bhagalpur news राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव की हड़ताल से कार्य बाधित

प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत नये पंचायत सचिव व नये राजस्व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो व सात मई से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

By JITENDRA TOMAR | May 16, 2025 12:15 AM
feature

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत नये पंचायत सचिव व नये राजस्व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो व सात मई से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. विभाग के कार्य में बाधा हो रही है, लोग परेशान हैं. अंचल में दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, एलपीसी, पारिवारिक सदस्यता सूची, आपदा से संबंधित रिपोर्ट, आरटीपीएस से संबंधित कार्य व पंचायत स्तरीय पंचायत सचिव से जुड़े कार्य बाधित हो रहे हैं. भवानीपुर व रायपुर के पंचायत सचिव पंकज कुमार, जयपुर चूहर पूरब के शिवचंद्र कुमार राम, जयपुर चूहर पश्चिम, सिंहपुर पश्चिम व शहजादपुर के विनीत कुमार और नगरपारा पूरब, नगरपारा दक्षिण पंचायत के पंचायत सचिव किशन कुमार हड़ताल पर हैं. शेष पंचायतों में पुराने पंचायत सचिव फहीम कार्यरत हैं. लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम 2011 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के सफल क्रियान्वयन एवं निष्पादन के लिए डीएम डाॅ नवलकिशोर चौधरी ने पत्र जारी कर अंचल/प्रखंड के पुराने राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन, किसान सलाहकार, स्वच्छता पर्यवेक्षक, पीआरएस व अन्य क्षेत्रीय कर्मी को जाति, आय, निवास, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व एनसीएल सहित अन्य प्रमाण पत्र की जांच कर निष्पादित करवाने का निर्देश दिया है. प्रतियोगी परीक्षा का फार्म भर रहे व नामांकन करवा रहे छात्रों को काफी राहत होगी.

जविप्र उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया मनमानी का आरोप

खरीक ढोरिया दादपुर पंचायत के जनवितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं ने खाद्यान्न वितरण में डीलर पर मनमानी और उपभोक्ता के आईडी नंबर से दूसरे पंचायत के चहेते लोगों का आधार लिंक कर फर्जी तरीके से राशन उठाव कर उपभोक्ताओं का राशन गबन करने का आरोप लगाया है. ढोरिया दादपुर पंचायत के जविप्र के उपभोक्ता विजय पाठक व सुधीर मालाकार ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदक ने बताया कि ढोरिया दादपुर पंचायत में डीलर बोध नारायण दास जालसाजी कर उपभोक्ताओं का आधार अपने लोगों के आधार से लिंक करवा कर फर्जी तरीके से राशन का उठाव कर लेता है. जब हमलोग राशन लेने जाते हैं, तो डीलर कहता है कि तुम्हारा राशन का उठाव हो गया है. मेरे कहने पर कि हमने राशन का उठाव नहीं किया, तो कैसे राशन उठ गया. इस पर आगबबूला हो मारपीट व गालीगलौज करने लगता है. आवेदक ने डीलर पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version