नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत नये पंचायत सचिव व नये राजस्व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो व सात मई से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. विभाग के कार्य में बाधा हो रही है, लोग परेशान हैं. अंचल में दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, एलपीसी, पारिवारिक सदस्यता सूची, आपदा से संबंधित रिपोर्ट, आरटीपीएस से संबंधित कार्य व पंचायत स्तरीय पंचायत सचिव से जुड़े कार्य बाधित हो रहे हैं. भवानीपुर व रायपुर के पंचायत सचिव पंकज कुमार, जयपुर चूहर पूरब के शिवचंद्र कुमार राम, जयपुर चूहर पश्चिम, सिंहपुर पश्चिम व शहजादपुर के विनीत कुमार और नगरपारा पूरब, नगरपारा दक्षिण पंचायत के पंचायत सचिव किशन कुमार हड़ताल पर हैं. शेष पंचायतों में पुराने पंचायत सचिव फहीम कार्यरत हैं. लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम 2011 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के सफल क्रियान्वयन एवं निष्पादन के लिए डीएम डाॅ नवलकिशोर चौधरी ने पत्र जारी कर अंचल/प्रखंड के पुराने राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन, किसान सलाहकार, स्वच्छता पर्यवेक्षक, पीआरएस व अन्य क्षेत्रीय कर्मी को जाति, आय, निवास, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व एनसीएल सहित अन्य प्रमाण पत्र की जांच कर निष्पादित करवाने का निर्देश दिया है. प्रतियोगी परीक्षा का फार्म भर रहे व नामांकन करवा रहे छात्रों को काफी राहत होगी.
संबंधित खबर
और खबरें