Bhagalpur news पेयजल संकट से निजात को लेकर हो रहा काम

सुलतानगंज में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन बदलने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन अभी तक जलापूर्ति बहाल नहीं हो सकी है.

By JITENDRA TOMAR | April 10, 2025 11:57 PM
an image

सुलतानगंज एनएच सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान नलजल योजना का बिछाये गये पाइप क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना काफी दिनों से करना पड़ रहा था. पाइप क्षतिग्रस्त होने से कुछ पंचायत में जलापूर्ति ठप है. क्षतिग्रस्त पाइपलाइन बदलने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन अभी तक जलापूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. पीएचईडी के जेई विकास कुमार ने बताया कि जहां-जहां सड़क निर्माण कंपनी की ओर से जल नल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त हुआ है. निर्माण कंपनी ने पाइप लाइन को दुरुस्त कर रही है.

बारिश से गेहूं फसल बर्बाद

अकबरनगर गुरुवार को शाम अकबरनगर सहित आसपास के इलाके में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश से गेहूं फसल काफी बर्बाद हुई हैं. किसान गेहूं फसल की कटनी कर तैयारी के लिए खलिहान में रखा है. बारिश से गेहूं फसल को काफी नुकसान हुआ है. फसल नुकसान को देखकर किसान चिंतित है. किसानों ने बताया कि एक साल से मेहनत मजदूरी कर गेहूं फसल तैयार की थी. गुरुवार को बेमौसम बारिश से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. बारिश से गेहूं का दाना काला पड़ जायेगा. जल्द धूप नहीं निकलने पर फसल की तैयारी नहीं हो पायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version