अकबरनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के पास निर्माणधीन फोरलेन सड़क निर्माण मे काम कर रहे एक मजदूर को रोड रोलर ने कुचल दिया. मजदूर का दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.मृतक मजदूर का पहचान मधेपुरा जिला के लक्ष्मीपुर लालचंद निवासी बुद्धन यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है.घटना के बाद मुआवजा राशि की मांग को लेकर मजदूरों ने शव को कार्य स्थल पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया. हंगामा के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी और मजदूरों के बीच जमकर नोकझोंक हुआ. मृतक मजदूर के साथियों ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद मजदूर घायल हुआ था.वे जिंदा थे.कंपनी ने उसे अस्पताल ले जाने के वाहन का सुविधा उपलब्ध नहीं कराया. न जिसके कारण घायल अवस्था में मजदूर का तड़प तड़प कर घटनास्थल पर ही मौत हो गया.इस मामले मे कंपनी के कर्मचारियों ने काफी लापरवाही किया. बताया कि अगर समय पर घायल मजदूर को अस्पताल ले जाता तो जान बच सकता था. मजदूरों ने घटनास्थल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण का कार्य ठप कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हंगामा कर रहे मजदूरों को समझा बूझकर मामला शांत कराया.मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर काफी संख्या में मजदूर पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंच गया.पोस्टमार्टम हाउस मे भी कंपनी के कर्मचारियों के साथ जमकर तीखी नोंकझोर किया.परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद मजदूर का मौत घटनास्थल पर ही हो गया था कोई लापरवाही नहीं की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें