पिकअप के धक्का से मजदूर घायल हो गया. रविवार की रात झंडापुर थाना अंतर्गत एनएच-31 पर हाइवा व ट्रक में भिड़ंत हुई थी. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लगने से हाइवा चालक के जिंदा जल जाने से मौत भी हो गयी थी. उक्त गिट्टी लोड हाइवा सड़क के बीचोबीच था, जिसे सड़क से हटाने के लिए सोमवार की रात में मजदरों ने हाइवा से गिट्टी अनलोड कर रहे थे. इस दौरान बगड़ी पुल की ओर से तेज रफ्तार पिकअप वाहन एक मजदूर को धक्का मार भाग रहा था. उसे झंडापुर पुलिस ने धरदबोचा . प्रखंड के हरियो के स्व इंद्रजीत सिंह का मजदूर रंजीत कुमार(29) को झंडापुर पुलिस व स्थानीय लोग इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर पहुंचे. इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. सड़क पर जले व लोडेड हाइवा की गिट्टी अनलोड करके हाइवा को सड़क से हटाने का काम मंगलवार की सुबह से ही शुरू की गयी. इस दौरान झंडापुर पुलिस बल सक्रिय रहे. सुबह आठ से करीब 11 बजे यह काम हुआ, जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. एनएच-31 लगभग तीन घंटे तक जाम रहा. थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि घायल मजदूर का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें