Bhagalpur news विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बच्चों ने निकाली जन-जागरूकता प्रभात फेरी

नवगछिया मवि भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By JITENDRA TOMAR | June 1, 2025 2:17 AM
feature

नवगछिया मवि भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस धूमधाम से मनाया गया. सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में वर्ग छह से वर्ग आठ तक के बच्चों व बाल संसद, ईको क्लब सदस्य, बाल प्रहरी सदस्य ने उक्त सामाजिक सह-शैक्षिक कार्यक्रम में भाग लिया. सहायक शिक्षक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते है. तंबाकू भारत छोड़ो के नारे के साथ जन-जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी. जन-जन में तंबाकू निषेध के प्रति संदेश दिया गया. सहायक शिक्षक ने कहा कि विद्यालय के 100 मीटर के अंदर तंबाकू निषेध है. क्रय-विक्रय दंडनीय है. इस प्रकार के सामाजिक सह-शैक्षिक गतिविधियां निरंतर सहायक शिक्षक के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. प्रभात फेरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चों को प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल व सहायक शिक्षक ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

विश्व तंबाकू निषेध दिवसपर व्यवहार न्यायालय में जागरूकता कार्यक्रम

न्यायिक पदाधिकारी ने तंबाकू सेवन नहीं करने की ली शपथ

व्यवहार न्यायालय नवगछिया में अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू का सेवन नहीं करने का शपथ ली गयी. इस अवसर पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारी, कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी एवं अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version