नियमित योग से शरीर को रखा जा सकता है स्वस्थ : डीएम

योग से शरीर को रखा जा सकता है स्वस्थ

By ATUL KUMAR | June 22, 2025 12:21 AM
feature

सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पदाधिकारियों व खिलाड़ियों के साथ योगाभ्यास किया. योगाभ्यास छोटी बच्ची यशस्वी कश्यप व योग गुरु अनिमेष द्वारा कराया गया. डीएम ने कहा कि योग शरीर के लिए परम आवश्यक है. ईश्वर ने हमारे शरीर के हर एक अंग को लचीला बनाया है. दैनिक जीवन में कार्य करने के लिए शरीर में लचीलापन जरूरी है. आधुनिक दिनचर्या में व्यस्त होकर हम अपने शरीर के लचीलापन को खोते जा रहे हैं. इसके लिए नियमित रूप से योग जरूरी है. बच्चों में भी योग की आदत डालनी चाहिए. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवा को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लेने का आग्रह किया. मौके पर अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सदर एसडीओ विकास कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, सुलतानगंज सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा, कर्मचारी सलव कुमार, आमिर, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर व नसर आलम योग अभ्यास में शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version