टीएमबीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व विवि के क्रीडा परिषद के सहयोग से मेगा योग अभ्यास का आयोजन किया गया. इसमें 300 से अधिक छात्र-छात्राएं, 50 से अधिक शिक्षक, कर्मचारियों व विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो जवाहर लाल ने भारतीय ज्ञान परंपरा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं अन्य संबंधित विषयों का उल्लेख करते हुए कहा कि योग एक जीवन पद्धति है. जिसे अपना कर संपूर्ण आरोग्य और स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार किया जा सकता है. स्वयंसेवकों ने योग पर एक नृत्य की प्रस्तुति दी. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक विश्व एवं एक स्वास्थ्य के लिए योग है. इस अवसर पर टीएमबीयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो विजेंद्र कुमार, कुलसचिव प्रोफेसर रामाशीष पूर्वे, वित्त पदाधिकारी ब्रज किशोर प्रसाद, सीसीडीसी डॉ अतुल घोष, विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, क्रीडा सचिव संजय जायसवाल समेत अन्य लोग थे.
संबंधित खबर
और खबरें