bhagalpur news. पत्नी की विदाई लेने गए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
ससुराल गये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत.
By KALI KINKER MISHRA | June 17, 2025 9:28 PM
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रेकाबगंज कंपनीबाग निवासी मनोज यादव के 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. सोमवार की रात वह बरारी रोड स्थित रूप विहार होटल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था. उसके पूरे शरीर में बालू लगा हुआ था और बाएं कान से खून आ रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने युवक को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक सेंट्रिंग मिस्त्री का काम करता था.
वर्ष 2023 में परिजनों की इच्छा के विरुद्ध रवि और सबीना ने की थी शादी
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने क्या देखा
छानबीन में जुटी बरारी पुलिस
बरारी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सर्वप्रथम इस मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है तो दूसरी तरफ मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घर से निकलने के बाद रवि कहां-कहां गया और किन-किन लोगों से मिला. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने मायागंज अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की है और मामले की छानबीन की है. जबकि घटना स्थल और शव की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से करायी गयी है. सिटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द पूरे मामले से पर्दा उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .