bhagalpur news. युवाओं की राजनीति में सक्रिय भागीदारी हो : प्रो शांतनु कुमार

रविवार को जन सुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रोफेसर शांतनु कुमार ने जन सुराज पार्टी कार्यालय रानी तालाब सबौर रोड में एक महत्वपूर्ण बैठक की.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 23, 2025 12:11 AM
an image

रविवार को जन सुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रोफेसर शांतनु कुमार ने जन सुराज पार्टी कार्यालय रानी तालाब सबौर रोड में एक महत्वपूर्ण बैठक की. भागलपुर आगमन पर जिला अध्यक्ष अरविंद साह, युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक अर्णव, प्रमंडल युवा अध्यक्ष सरदार हर्षप्रीत सिंह, युवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिले के कई युवा कार्यकर्ताओं द्वारा जीरोमाइल चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रातः 11:00 बजे भागलपुर आगमन के बाद सीधे जिला कार्यालय रानी तालाब पहुंचे. उन्होंने जिले के युवा कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रेरित किया. रोजगार शिक्षा एवं संगठन के विस्तार पर अपने विचार रखें. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से संवाद कर जन सुराज की आगामी रणनीतियों की जानकारी दी. उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह व नयी ऊर्जा देखने को मिली. कार्यक्रम का समापन अमर्त्य बांधुल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया. इस अवसर पर शुभम कुमार, यासिर खान, आशीष मणि, आरिफ रशीद, मो साबिर, चंदन कुमार, बाबुल, विवेक मुख्य प्रवक्ता भागलपुर जिला समेत अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version