bhagalpur news. जीरोमाइल टू रानी तालाब: दो गलियों के सौ परिवारों के लिए ””””हाउस अरेस्ट”””” जैसी स्थिति

जीरो माइल टू रानी तालाब रोड के किनारे रह रहे लोग परेशान.

By KALI KINKER MISHRA | June 26, 2025 10:38 PM
an image

नाला के लिए मिट्टी खोदकर बनाने लगा सड़क भी बरसाती पानी में है डूबा, कीचड़ की वजह से फिसल रही गाड़ियां

एनएच-80 बना कीचड़ और खतरे का रास्ता

जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रही एनएच-80 की सड़क निर्माण में ठेका एजेंसी की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. रानीतालाब के पास सड़क का यह हिस्सा ऐसा है, जहां काम सबसे अंत में शुरू हुआ और अब महीनों से धीमी रफ्तार में चल रहा है. गंभीर बात यह है कि इस हिस्से में नाला बनाये बिना ही सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. नतीजा यह है कि जगह-जगह पानी जमा हो रहा है और सड़क कीचड़ से भर गयी है. सड़क फिसलन भरी हो गयी है, जिससे बाइक स्किट कर गिर रही है और टोटो पलटने की घटनाएं सामने आ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेका एजेंसी सिर्फ बहाने बना रही है, काम की गति धीमी है.

रानी तालाब के पास सड़क निर्माण ठप, गड्ढों में उलझ रहे वाहन

एनएच-80 के रानी तालाब के पास पिछले कई दिनों से सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा है. इस हिस्से की सड़क पूरी तरह गड्ढों से भरी है. केवल एक साइड को मोटरेबल बनाया गया है, लेकिन वह भी कई जगहों पर बारिश के पानी में बह चुका है. हालत यह है कि वाहन गड्ढों को बचाते हुए आड़े-तिरछे चल रहे हैं, जिससे दोनों तरफ से आने-जाने वाली गाड़ियां आमने-सामने आ जा रही है. अक्सर टक्कर की नौबत बन रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेका एजेंसी की लापरवाही से यह हालात बने हैं और समय रहते समाधान नहीं हुआ तो गंभीर हादसे हो सकते हैं.

डेडलाइन फेल, एक्सटेंशन के छह माह बाद भी अधूरी पड़ी एनएच-80 की सड़क

बोले लोग

रवींद्र कुमार, कछुआ मोड़

जुली कुमारी, कछुआ मोड़

संजीव कुमार मित्रा, कछुआ मोड़

अमरजीत कुमार, यमुना बिहार कॉलोनीकोट

साकेत रौशन, कार्यपालक अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version