Home Badi Khabar कोरोना की तीसरी लहरः पटना में हुई कोरोना से पहली मौत, पिछले 24 घंटों में सामने आए 1659 नये संक्रमित

कोरोना की तीसरी लहरः पटना में हुई कोरोना से पहली मौत, पिछले 24 घंटों में सामने आए 1659 नये संक्रमित

0
कोरोना की तीसरी लहरः पटना में हुई कोरोना से पहली मौत, पिछले 24 घंटों में सामने आए 1659 नये संक्रमित
patna 5 jan 2022- gardinar hospital me covid test karti mahila karmi.

Bihar Corona News बिहार में कोरोना संक्रमितों की मौत पटना में हुई है. कुछ दिन पहले ही वह पटना के कोरोना संक्रमित सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एनएमसीएच में भर्ती हुआ था. बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताते चलें कि बिहार में कोरोना की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1659 नये कोरोना संक्रमित पाये गये है. पटना में सबसे ज्यादा 1015 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले दिन की तुलना में इनकी संख्या में 766 नये संक्रमितों की सख्या बढ़ गयी है. इस दौरान 184 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3697 हो गयी है.

बिहार के 36 जिलों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. इससे कैमूर और शिवहर जिले में पिछले 24 घंटों में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है. राज्य में सर्वाधिक 1015 नये पटना जिले में पाये गये हैं, जबकि गया (Gaya) जिले में 168 नये कोरोना संक्रमित पाये गये.

इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में 59 और जहानाबाद जिले में 45 नये संक्रमित पाये गये. अन्य जिलों में अररिया में नौ, अरवल में चार, औरंगाबाद में 14, बांका में चार, बेगूसराय में 32, भागलपुर में 16, भोजपुर में 12, बक्सर में चार, दरभंगा में 23, पूर्वी चंपारण में 10, गोपालगंज में पांच, जमुई में आठ, कटिहार में ग्यारह, खगड़िया में नौ और किशनगंज में दस लोग कोरोना संक्रमित (Corona Cases In Bihar) मिले है.

वहीं, लखीसराय में एक, मधेपुरा में आठ, मधुबनी में पांच, मुंगेर में 18, नालंदा में 38, नवादा में नौ, पूर्णिया में चार, रोहतास में 14, सहरसा में दो, समस्तीपुर में 18, सारण में 10, शेखपुरा में तीन, सीतामढञी में आठ सीवान में पांच, सुपौल में चार, वैशाली में 20, पश्चिम चंपारण में 15 और अन्य राज्य के 19 लोग कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इधर राज्य में एक लाख 64 हजार सैंपलों की जांच की गयी. राज्य के कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर घटकर अब 97.84 प्रतिशत रह गयी है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version