Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. विभिन्न चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सासाराम के छह विधानसभा क्षेत्रों भाबुआ, चैनपुर, सासाराम, करगहर, मोहानिया और चेनारी में भी मतदान के तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें कि कैसासाराम लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनमें भाबुआ, चैनपुर, सासाराम, करगहर, मोहानिया और चेनारी शामिल हैं. मोहानिया और चेनारी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं. सूर वंश के संस्थापक अफ़ग़ान शासक शेरशाह सूरी का मक़बरा सासाराम में है और देश का प्रसिद्ध ‘ग्रांड ट्रंक रोड’ भी इसी शहर से होकर गुज़रता है. सहसराम के समीप एक पहाड़ी पर गुफा में अशोक का लघु शिलालेख संख्या एक उत्कीर्ण हैं. जिले की कुल जनसंख्या (2011 के जनगणना के अनुसार) 14 लाख 7 हजार है.
संबंधित खबर
और खबरें