पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए से अलग होकर जदयू के खिलाफ चुनावी रण में उतरने के लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान के फैसले को लेकर सूबे में अब सियासी पारा चढ़ने लगा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने के कथित प्रयास को लेकर राजनीति करने के लोजपा के इस फैसले को लेकर सियासी गलियारों से भी चर्चाओं का बाजार गरम है. बता दें कि दिल्ली में बीते दिनों हुई लोजपा संसदीय दल की बैठक में चिराग पासवान ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. जिसके बाद से ही चुनावी रंग में रंगे बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें