Bihar Chunav 2020 : तीसरे चरण के लिए इलेक्शन ड्यूटी में मधुबनी पहुंचे छपरा के जवान की हार्ट अटैक से मौत
Bihar Election 2020 3rd Phase Matdan बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण में मधुबनी जिले में चुनावी ड्यूटी में छपरा जिला से आए एक हवलदार की हृदय गति रुकने से गुरुवार को मौत हो गयी. मृतक हवलदार चंदेश्वर प्रसाद 59 वर्ष छपरा सारण जिला के मुफ्फसिल थाना के बाजितपुर गांव के निवासी थे. वे बुधवार को जिला में आए थे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2020 9:48 PM
Bihar Election 2020 3rd Phase Matdan बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण में मधुबनी जिले में चुनावी ड्यूटी में छपरा जिला से आए एक हवलदार की हृदय गति रुकने से गुरुवार को मौत हो गयी. मृतक हवलदार चंदेश्वर प्रसाद 59 वर्ष छपरा सारण जिला के मुफ्फसिल थाना के बाजितपुर गांव के निवासी थे. वे बुधवार को जिला में आए थे.
मृतक हवलदार का आवासन स्थल जेएन कॉलेज मधुबनी में था. उनकी तैनाती हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में एएसआई संजय कुमार के साथ हुई थी. गुरुवार को कमान कटने के समय जेएन कॉलेज मधुबनी में सीने में दर्द हुआ. सदर अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि मृतक हवलदार की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी है. उनके मौत पर परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए चुनाव आयोग को अनुशंसा किया जायेगा.