बिहार इलेक्शन 2020: रामविलास के श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश के सामने लगे चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे

Ram Vilas Paswan Shraddhakaram Performed In Patna लोजपा के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म के अवसर पर मंगलवार को राजधानी पटना स्थित प्रदेश लोजपा कार्यालय में ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को ब्रह्मभोज में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 6:22 PM
an image

पटना : लोजपा के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म के अवसर पर मंगलवार को राजधानी पटना स्थित प्रदेश लोजपा कार्यालय में ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को ब्रह्मभोज में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया.

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नीतीश कुमार मंगलवार शाम लोजपा दफ्तर पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ जदयू नेता अशोक चौधरी ओर भाजपा नेता नित्यानंद राय भी मौजूद थे. इस दौरान लोजपा कार्यालय में मौजूद पार्टी समर्थकों ने सीएम नीतीश के सामने चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाये.

इससे पहले पूरे दिन रामविलास पासवान के श्रीकृष्णापुरी आवास पर पूजा पाठ चलता रहा. पार्टी कार्यालय में भोज का आयोजन भी हुआ. भले ही एक तरह कर्मकांड चल रहे हो, लेकिन दूसरी तरफ लोजपा की तरफ से पूरे दिन राजनीति भी जारी रही. पहले चिराग पासवान के चचेरे भाई व सांसद प्रिंस राज ने राबड़ी आवास जाकर राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव को श्राद्धकर्म में भाग लेने का न्योता दिया.

फिर दोपहर में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर अपने प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि प्रधानमंत्री के संबोधन को अवश्य सुनें. उन्होंने लिखा कि देशवासियों से अपील है कि राष्ट्रहित में किये जा रहे इस संबोधन को सुने. लोजपा के प्रत्याशियों से भी अपील है कि वो क्षेत्र की जनता के साथ पीएम के संबोधन को सुने. कोरोना के कारण दूरी का भी ध्यान रखें. गौरतलब है कि रविवार को चिराग पासवान ने बिहार के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

प्रिंस राज और तेजस्वी की मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम

लोजपा के सांसद व प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मंगलवार को मुलाकात की. राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले लोजपा और आरजेडी के नेताओं की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. तेजस्वी यादव मंगलवार सुबह जब प्रचार के लिए निकल रहे थे. तभी प्रिंस राज राबड़ी देवी के आवास पहुंचे.

हालांकि, प्रिंस ने मुलाकात को राजनीति से जोड़ कर नहीं देखने की बात कही. प्रिंस राज ने तेजस्वी यादव को दिवंगत नेता राम विलास पासवान की याद में होने वाले ब्रह्मभोज का निमंत्रण दिया. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

Also Read: बिहार इलेक्शन 2020: नीतीश का लालू से सवाल, जिसके कारण से जेल गये, उसी पैसे से 10 लोगों को नौकरी देने की व्यवस्था करेंगे क्या?
Also Read: लालू यादव और उनके बेटे-बेटी ने इरफान खान को किया याद, तस्वीरें साझा कर जतायी संवेदना, आरजेडी प्रमुख ने कहा…

Upload By Samir Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version