अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दो चरण के चुनाव में जनता ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर महागठबंधन को वोट किया है. हमें उम्मीद है कि तीसरे चरण में महागठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में हार की निराशा साफ दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंतिम जनसभा के संबोधन को सुनने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें हार नजर आने लगी है. उन्होंने दावा किया, महागठबंधन की जीत पक्की है. ऐसे में जब नीतीश कुमार रिटायर होने वाले है, हम चाहेंगे कि वह अपनी अच्छी बातें हमें दें और खराब बातें भाजपा को दें.
भाकपा-माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंतिम चुनाव वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने उनकी विदाई का मन बना लिया है. इस पर 10 नवंबर को मुहर लग जायेगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत है. भाजपा-जदयू की विदाई के साथ ही बिहार एक नये दौर में प्रवेश करेगा.
वहीं, नीतीश कुमार के अंतिम चुनाव वाले बयान पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है, साहब ने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जदयू. फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?
महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सन्यास वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है, आदरणीय नीतीश जी बिहारवासियों की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं के साथ-साथ जमीनी हकीकत भी स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. हम शुरू से कहते आ रहे है कि वो पूर्णत: थक चुके है और आज आखिरकार उन्होंने अंतिम चरण से पहले हार मानकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर हमारी बात पर मुहर लगा दी.
Upload By Samir Kumar