लालू प्रसाद की पार्टी में पैसे लेकर टिकट देने की प्रवृत्ति आज भी कायम : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि 18 साल की बेटी की मां प्रियंका गांधी को महाराष्ट्र-राजस्थान में गैंगरेप और हत्या की घटनाएं विचलित क्यों नहीं करतीं? उन्हें हाथरस के राजनीतिक पर्यटन पर जाने से पहले बिहार में उस राजद के साथ नाता तोड़ना चाहिए, जिसका एक विधायक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में विधानसभा की सदस्यता खो चुका है और दूसरा फरार चल रहा है. कांग्रेस यूपी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सिर्फ राजनीति कर रही है, जबकि वहां की योगी सरकार एसआईटी गठित कर पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने में लगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2020 8:24 PM
feature

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि 18 साल की बेटी की मां प्रियंका गांधी को महाराष्ट्र-राजस्थान में गैंगरेप और हत्या की घटनाएं विचलित क्यों नहीं करतीं? उन्हें हाथरस के राजनीतिक पर्यटन पर जाने से पहले बिहार में उस राजद के साथ नाता तोड़ना चाहिए, जिसका एक विधायक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में विधानसभा की सदस्यता खो चुका है और दूसरा फरार चल रहा है. कांग्रेस यूपी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सिर्फ राजनीति कर रही है, जबकि वहां की योगी सरकार एसआईटी गठित कर पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने में लगी है.

कांग्रेस शासित राजस्थान में दस दिन पहले दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने घटना पर न बयान जारी किया, न अशोक गहलोत से बात की. दोनों ने कांग्रेस गठबंधन की सरकार वाले महाराष्ट्र की राजधानी में बिहार के सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मृत्यु पर भी चुप्पी साध ली, जबकि दिशा को गैंगरेप के बाद 14 मंजिल से फेंक कर मारे जाने का संदेह है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस की संवेदना का ज्वार घटना की गंभीरता नहीं, सत्ता का चेहरा और पीड़ित का जाति-धर्म देख कर तय होता है. लालू प्रसाद की पार्टी में पैसे लेकर टिकट देने की प्रवृत्ति आज भी कायम है, इसलिए वहां ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने पास रखने की जिद भारी पड़ रही है. कथित महागठबंधन के साथी दल एक-एक कर अलग होते जा रहे हैं. राजद नेता की गाड़ी से 74 लाख रुपये बरामद होना आखिर किस बात का संकेत है?

Upload By Samir Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version