1974 के जेपी आंदोलन ने लालू प्रसाद जैसे अनेक लोगों को दिलायी पहचान : सुशील मोदी
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, वंशवाद, तानाशाही और छात्र-युवा विरोधी रवैये के खिलाफ 1974 के जेपी आंदोलन ने लालू प्रसाद जैसे अनेक लोगों को पहचान दिलायी. लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी की अल्पमत सरकार बचाने के लिए पलटी मारी और उस कांग्रेस से हाथ मिला लिया, जिसके खिलाफ लोहिया-जेपी ने संघर्ष किया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2020 9:14 PM
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, वंशवाद, तानाशाही और छात्र-युवा विरोधी रवैये के खिलाफ 1974 के जेपी आंदोलन ने लालू प्रसाद जैसे अनेक लोगों को पहचान दिलायी. लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी की अल्पमत सरकार बचाने के लिए पलटी मारी और उस कांग्रेस से हाथ मिला लिया, जिसके खिलाफ लोहिया-जेपी ने संघर्ष किया था.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 1999 में राजद मुखिया लालू प्रसाद ने कहा था कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. आदिवासियों की राजनीतिक आकांक्षा में रोड़े अटकाने वाला अपना बयान भूल कर आज वे एक सजायाफ्ता होते भी झारखंड सरकार के अघोषित अतिथि जैसी सुविधाएं ले रहे हैं.
लालू प्रसाद ने पलटी न मारी होती तो वीपी सिंह के नेतृत्व वाला जनता दल न टूटा होता. उन्होंने कहा कि यूपीए शासन काल में राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के पैसे उस गैरसरकारी न्यास राजीव गांधी फाउंडेशन में ट्रांसफर होते थे, जिसकी चेयरपर्सन सोनिया गांधी हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार में गठित पीएम केयर फंड का पैसा आपदा कोष में ट्रांसफर करने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी. राफेल मुद्दे के बाद कांग्रेस और उसके समर्थकों को सुप्रीम कोर्ट से दूसरा बड़ा झटका मिला. हम शीर्ष न्यायपालिका के इस निर्णय का स्वागत करते हैं.