दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे रघुवंश से मिले तेजस्वी और सांसद मनोज झा

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह इन दिनों दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ उनसे मिलने एक्स गये थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया. जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की. इस दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई. उनके पारवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनकी बीमारी को देखते हुए किसी राजनीतिक मामले में चर्चा नहीं हुई. अब तक पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी टेलीफोन से उनका चार बार स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली.

By Samir Kumar | August 24, 2020 10:06 PM
feature

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह इन दिनों दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ उनसे मिलने एक्स गये थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया. जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की. इस दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई. उनके पारवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनकी बीमारी को देखते हुए किसी राजनीतिक मामले में चर्चा नहीं हुई. अब तक पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी टेलीफोन से उनका चार बार स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ माह पहले कुछ मामलों में मतांतर के चलते पार्टी के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. हालांकि, उसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते वे पटना एम्स में भर्ती हुए थे. जहां इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. हालांकि, कुछ इन्फेक्शन के चलते एक बार फिर दिल्ली एम्स में भर्ती कराये गये हैं.

Upload By Samir Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version