कांग्रेस और राजद को लोकतंत्र की नहीं कोई फिक्र, पतन की ओर बढ़ रहे दोनों दल : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कांग्रेस और राजद दोनों पर बड़ा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिसने कभी लालू प्रसाद के लिए अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया हो, वह भी जब राजद के वर्तमान नेतृत्व से अपमानित हो कर पार्टी छोड़ रहा हो, तब साफ है कि घर में आग कितनी तेजी से लगी है. इससे पहले राजद के पांच एमएलसी और 7 विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2020 10:02 PM
feature

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कांग्रेस और राजद दोनों पर बड़ा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिसने कभी लालू प्रसाद के लिए अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया हो, वह भी जब राजद के वर्तमान नेतृत्व से अपमानित हो कर पार्टी छोड़ रहा हो, तब साफ है कि घर में आग कितनी तेजी से लगी है. इससे पहले राजद के पांच एमएलसी और 7 विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं.

उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल पर हमला जारी रखते हुए कहा है कि राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जितना जोर लगाकर न्याय के साथ विकास की राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री पर अनर्गल बयानबाजी करते हैं, उतनी तेज प्रतिक्रिया उनके दल में होती है.

Also Read: बिहार चुनाव में पति-पत्नी और ‘वो’ के 45 साल बनाम एनडीए के 15 साल के बीच लड़ाई : सुशील मोदी

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है, लेकिन कांग्रेस और राजद ने इसकी कोई फिक्र नहीं की. दोनों दल पतन की ओर बढ़ रहे हैं. कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति नहीं मिलता और राजद को लालू प्रसाद का परिवार चला रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि लोकलाज की परवाह होती तो लालू प्रसाद ने न चारा घोटाला किया होता, न एक घरेलू महिला को मुख्यमंत्री बनवाया होता.

Also Read: जदयू और लोजपा के बीच उपजे मतभेदों को दूर करने में दखल देगी भाजपा, नीतीश-नड्डा के बीच मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग पर भी हुई चर्चा

Upload By Samir Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version