Coronavirus In Bihar : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश कार्यालय बना हॉट स्पॉट

Coronavirus In Bihar : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आ रही है. वहीं बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय में 100 में से 75 नमूनों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश कार्यालय को हॉट स्पॉट बना दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 11:51 AM
an image

पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आ रही है. वहीं बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय में 100 में से 75 नमूनों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश कार्यालय को हॉट स्पॉट बना दिया गया है.

संजय जायसवाल के परिवार वाले भी कोरोना की जद में

बताया जा रहा है कि नमूनों की जांच के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. यहीं नहीं संजय जायसवाल के परिवार वाले भी कोरोना की जद में हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उनकी पत्नी मंजू चौधरी और उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित पायी गयी हैं.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा…

इधर, नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विधायकों समेत कई बड़े नेता संक्रमित हो चुके हैं. उन्होंने बिहार में कोराना संक्रमण फैलाने का भाजपा के ऊपर आरोप लगाया है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री पर भी निशाना साधा है.


बिहार भाजपा के 75 नेता पाए गए थे संक्रमित

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को ही बिहार भाजपा के 75 नेताओं के संक्रमित होने की खबर आयी थी. इन दिनों प्रदेश कार्यालय में कई गतिविधियां हो रही थी. इस बीच, बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18853 पहुंच गया है. मंगलवार को कोरोना वायरस सबसे ज्यादा 162 मरीज पटना में मिले हैं. इसके बाद पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92, भागलपुर में 61 पॉजिटिव मरीज पाये गये. वहीं, सीवान में 55, पश्चिमी चंपारण में 58, मुजफ्फरपुर में 54, समस्तीपुर में 22, गया में 50 मरीज पॉजिटिव पाये गये, जबकि खगड़िया में 43, सारण में 37, मुंगेर में 48 और मधुबनी में 35 मरीज संक्रमिबिहार भाजपा के 75 नेताओं के संक्रमितत मिले हैं.

posted by ashish jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version