बिहार चुनाव 2020 को लेकर खगड़िया के अलौली में चुनावी रैली करने आए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में किए कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने इस दौरान विपक्ष के उपर प्रहार करते हुए उनके शासनकाल को गुंडाराज कहा.
विपक्ष के शासनकाल को जंगलराज बताया
उन्होंने विपक्ष के शासनकाल को जंगलराज बताया और कहा कि पहले माल के चक्कर में अपहरण कराया जाता था. व्यापारियों ,डॉक्टरों सहित अनेकों लोगों को बिहार छोड़कर जाना पड़ा था. हमने जंगलराज से छुटकारा दिलाया और कानून का राज स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि अपराध के घटनाओं की बात करें तो बिहार अब 23वें नंबर पर अपराध में चला गया है. राज्य सरकार के कारण स्थिति नियंत्रण में आई है.
महिलाओं के हित में किए कामों का भी उल्लेख किया.
मंच से नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं का सम्मान किया है. महिलाओं को पहले हाशिये पर रख दिया गया था. हमने महिलाओं के हित में काम किया और उन्हें समान न्याय दिया.
Also Read: चुनाव ड्यूटी में जाने के दौरान दरभंगा में तैनात दारोगा की खगड़िया स्टेशन पर हुई मौत, जानें पूरा मामला…
अपने कार्यकाल में किए गए कामों का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि कोई भी इलाका विकास को लेकर उपेक्षित नहीं है. हमने काम किया है. गांवों को हमने शहर से जोड़ा है. वहीं बागमती नदी पर बने पुल का भी उन्होंने जिक्र किया. उन्होंने विकास दर की भी बात करते हुए कहा कि मेरे पहले कार्यकाल में ही यह बेहतर हालत में आ गई थी. इस दौरान सीएम ने शिक्षा और रोजगार की भी बात की. उन्होंने कहा कि महादलित व अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को स्कूल भेजने का काम किया. वहीं पोशाक योजना और साइकिल योजना का भी जिक्र किया.
अगले कार्यकाल में हर खेत में पानी और हर गांव में सोलर लाइट की सुविधा
इस दौरान सीएम ने कहा कि अगली बार यदि काम करने का मौका मिला तो कई कामों को आगे बढ़ाया जा सकेगा. उन्होंने अगले कार्यकाल में हर खेत में पानी और हर गांव में सोलर लाइट की सुविधा देने की बात कही. जनता से समर्थन मांगते हुए उन्होंने अलौली से जदयू उम्मीदवार साधना सदा को वोट देकर जीताने की अपील की.
Posted by : Thakur Shaktilochan
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव