बिहार चुनाव 2020 को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमुई में बुधवार को सभा की. जिस दौरान पाकिस्तान और जय श्रीराम का जिक्र भी कई बार हुआ. अपने सभा में योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान मुद्दे को भी सामने लाया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
पाकिस्तान की तारीफ करते हैं राहुल गांधी और ओवैसी- योगी आदित्यनाथ
जमुई से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के पक्ष में रैली कर रहे योगी आदित्यनाथ ने जमुई से अपने संबोधन में कहा कि आजकल कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी और ओवैसी पर प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी या ओवैसी ही केवल पाकिस्तान की तारीफ कर सकते हैं.
आर्टिकल 370 के जरिए ओवैसी और राहुल गांधी पर प्रहार, जय श्री राम के लगवाए नारे
बिहार चुनाव 2020 के चुनावी रैली में जमुई आए योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के दुश्मन जो देश के अंदर आतंकवाद फैला रहे हैं, उनके समर्थकों से भला क्या उम्मीद की जा सकती है.वहीं इस दौरान उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का भी जिक्र किया और कहा कि इसकी पीड़ा राहुल गांधी या ओवैसी जैसे लोगों को कुछ ज्यादा है. उन्होंने पूछा कि ये इसका विरोध क्यों कर रहे हैं. इनकी मंशा आप जान सकते हैं. इस दौरान उन्होंने जय श्री राम के नारे भी जमकर लगवाए.
Also Read: Bihar Election Opinion Poll 2020: बिहार चुनाव में यादव, मुस्लिम और दलित वोटर कर सकते हैं बड़ा खेल, ओपिनियन पोल में समझें आंकड़ें
जमुई विधानसभा सीट के लिए 28 अक्टूबर को मतदान
बता दें कि योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. वो जमुई में भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे. जमुई विधानसभा सीट के लिए पहले चरण यानि 28 अक्टूबर को मतदान होना है.
Posted by : Thakur Shaktilochan
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव