पटना. भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण दो वर्तमान व तीन पूर्व विधायक के अलावा एक पूर्व एमएलसी को छह साल के लिए निकाल दिया है.
मौजूदा विधायकों में अमनौर के शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, सीवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद के अलावा छपरा के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, मधुबनी के पूर्व विधायक रामदेव महतो, तेघड़ा (बेगूसराय) के पूर्व विधायक ललन कुंवर के अलावा रघुनाथपुर (सीवान) के पूर्व एमएलसी मनोज सिंह शामिल हैं.
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से इनका कार्य दल विरोधी है. इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा उनका यह कार्य पार्टी अनुशासन के खिलाफ होने की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि इन मौजूदा और पूर्व विधायकों का टिकट कटने की वजह से ये लोग निर्दलीय या दूसरे दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी के मनाने के बाद भी ये लोग जब मानने के लिए तैयार नहीं हुए, तब इनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है.
Posted by Ashish Jha
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव