Bihar Chunav, Bihar Election 3rd phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शनिवार को 15 जिलों के 78 सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. साथ ही वाल्मीकीनगर लोकसभा उपचुनाव (Valmiki nagar )के लिए भी मतदान किया जा रहा है. चुनाव आयोग (Election Commisssion) ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए मुकम्मल इंतजाम किया है.
सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. तीसरे और आखिरी चरण के वोट का समय समाप्त होते ही विभिन्न निजी एजेंसियों व न्यूज चैनलों की ओर से एक्जिट पोल के नतीजे जारी किये जायेंगे. मतगणना 10 नवंबर को होगी. चार सीटों पर चार बजे तक ही पड़ेंगे वोट. चार निर्वाचन क्षेत्र वाल्मीकिनगर, रामनगर, महिषी और सिमरी बख्तियारपुर में सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक ही वोट डाले जायेंगे. अन्य सभी जगह सामान्य रूप से शाम छह बजे तक मतदान होगा.
33782 बूथों पर 2.35 करोड़ वोटर देंगे वोट
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए 33,782 बूथ बनाये गये हैं, जिनमें 4999 संवेदनशील हैं. इतने ही कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट और 45953 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गयी है. 80 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग वोटरों के लिए कुल 18,594 पोस्टल बैलेट जारी किये गये हैं.अंतिम चरण के 78 विधानसभा क्षेत्रों में 1204 प्रत्याशी हैं. इनमें 1094 पुरुष और 110 स्त्री हैं. कुल दो करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष एक करोड़ 23 लाख 46 हजार 799 और महिलाएं एक करोड़ 12 लाख 06 हजार 378 है. ट्रांसजेंडर वोटर 894 हैं.
एक नजर में
– सबसे अधिक 31 प्रत्याशी गायघाट में
-सबसे कम नौ-नौ प्रत्याशी त्रिवेणीगंज, जोकीहाट, बहादुरगंज और ढाका में
-सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकिनगर
-सबसे अधिक वोटर सहरसा में
-सबसे कम वोटर हायाघाट में
इन 15 जिलों में चुनाव
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर
Also Read: Bihar Election 2020, Live Update: तीसरे चरण का मतदान आज, 78 सीटों पर सात बजे से होगी वोटिंग, नीतीश के 12 मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला
लोकसभा उपचुनाव में सात उम्मीदवार
वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी शनिवार को मतदान होगा. इस संसदीय सीट पर सात उम्मीदवार हैं. इनके लिए 9,21,133 पुरुष, 8,06,609 महिलाएं और 95 ट्रांसजेंडर सहित कुल 1727837 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. 2478 बूथ बनाये गये हैं. गौरतलब है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जदयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो जीते थे. लेकिन उनके असामयिक निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी है.
स्पीकर व 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
1. विजय कुमार चौधरी, सरायरंजन
2.विजेंद्र प्रसाद यादव, सुपौल
3.नरेंद्र नारायण यादव, आलमनगर
4.कृष्ण कुमार ऋषि, बनमनखी
5.सुरेश शर्मा, मुजफ्फरपुर
6.खुर्शीद आलम, सिकटा
7.लक्ष्मेश्वर राय, लौकहा
8.विनोद नारायाण झा, बेनीपट्टी
9.बीमा भारती, सुपौल
10.प्रमोद कुमार, मोतिहारी
11.मदन सहनी, बहादुरपुर
12.महेश्वर हजारी, कल्याणपुर
13.रमेश ऋषिदेव, सिंहेश्वर
इन पर भी निगाहें
1. पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी (राजद), केवटी
2.पूर्व सांसद लवली आनंद (राजद), सहरसा
3.शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव (कांग्रेस), बिहारीगंज
उम्मीदवार
एनडीए
जदयू 36
भाजपा 36
वीआइपी 05
हम 01
महागठबंधन
राजद 46
कांग्रेस 25
माले 05
सीपीआइ 02
Posted By: Utpal kant
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव