चुनावी माहौल में आशीर्वाद पर राजनीति
तेजस्वी यादव के मां के पैर छूने पर बीजेपी बिहार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जोरदार हमला बोला गया. तेजस्वी यादव को पुराने ट्वीट की याद दिलाई गई. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी अप्रैल 2019 में अहमदाबाद में वोट डालने के पहले गुजरात पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गांधीनगर में अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. इस ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने लिखा था ‘क्या तमाशा है?’ इसके जवाब में बीजेपी बिहार के ट्विटर हैंडल से तेजस्वी यादव के पुराने ट्वीट को शेयर करके उनसे सवाल किया गया.
https://twitter.com/JDUVaishali_/status/1316279231261765632
‘आप करें तो आशीर्वाद बाकी करें तो तमाशा’
खास बात यह है कि तेजस्वी यादव पर जेडीयू वैशाली ट्विटर हैंडल से भी तंज कसा गया. जेडीयू वैशाली के ट्विटर हैंडल से ‘आप करें तो आशीर्वाद बाकी करें तो तमाशा. अजीब विडंबना है.’ लिखा गया. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी यादव के पुराने ट्वीट पर यूजर्स कमेंट्स करते दिखे.
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : तेजस्वी का नियोजित शिक्षकों से वादा, सत्ता में आने पर देंगे समान काम के बदले समान वेतन
अगर बिहार चुनाव की बात करें तो तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने राघोपुर से राजद की तरफ से नामांकन भरा है. बिहार विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस समेत दूसरे दलों ने महागठबंधन बनाया है.
Posted : Abhishek Kumar