Bihar Election 2020 : भाजपा में बागी नेताओं पर कार्रवाई, राजेंद्र, उषा, अनिल समेत नौ पार्टी से निष्कासित

Bihar Election 2020 : पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सोमवार को यह आदेश जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2020 6:48 AM
feature

पटना : भाजपा ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले अपने नौ नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सोमवार को यह आदेश जारी किया.

इनमें रोहतास जिले के राजेंद्र सिंह व रामेश्वर चौरसिया, पटना जिले के अनिल कुमार व डॉ उषा विद्यार्थी, बांका जिले के मृणाल शेखर, जमुई जिले के रवींद्र यादव व अजय प्रताप, भोजपुर की श्वेता सिंह और जहानाबाद जिले की इंदु कश्यप शामिल हैं.

लोजपा के टिकट पर राजेंद्र सिंह दिनारा, रामेश्वर चौरसिया सासाराम, डॉ उषा विद्यार्थी पालीगंज, अनिल कुमार बिक्रम, रवींद्र यादव झाझा, मृणाल शेखर अमरपुर श्वेता सिंह संदेश और इंदु कश्यप जहानाबाद सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

वहीं, अजय प्रताप रालोसपा के टिकट पर जमुई से लड़ रहे हैं. राजेंद्र सिंह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे, जबकि रवींद्र यादव झाझा के वर्तमान विधायक हैं. वहीं, रामेश्वर चौरसिया, डॉ उषा विद्यार्थी, अनिल कुमार व अजय प्रताप पूर्व विधायक हैं.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version