Bihar Election 2020: बिहार की सभी सीटों पर मजबूत तैयारी कर रही भीम आर्मी : चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण

Bihar Election 2020: पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भीम आर्मी प्रमुख सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बड़ा एलान किया है. चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमारी पार्टी सभी सीटों पर मजबूत तैयारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 5:33 PM
an image

Bihar Election 2020: पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भीम आर्मी प्रमुख सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बड़ा एलान किया है. चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमारी पार्टी सभी सीटों पर मजबूत तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी भूमिका अहम होनेवाली है. वहीं, आजाद ने बिहार टीम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जौहर आजाद, प्रदेश प्रभारी रूप में सैयद मसीह उद्दीन, मनोज कुमार भारती, अमर ज्योति जी का निर्वाचन किया गया है.

इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति अपने आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही पूरे बिहार में दौरा कर जिला एवं प्रखंड स्तर की समिति बनायी जायेगी.

आजाद समाज पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी के समर्थन से सांप्रदायिक शक्तियों को जबरदस्त शिकस्त देने की तैयारी में है. हमारा विशेष फोकस युवाओं पर रहेगा, क्योंकि कोरोना, बेरोजगारी, खराब शिक्षा व्यवस्था और महंगाई की मार सबसे ज्यादा यही झेल रहे हैं.

इस मौके पर आजाद समाज पार्टी मुख्य चुनाव प्रभारी एमएल तोमर, चुनाव प्रभारी राम प्रधान एवं डॉ मो आकिब सहित बिहार कमेटी नवनिर्वाचित पदाधिकारी दौलत राम, विद्या यादव, टुल्लू रावत, इम्तेयाज हैदर, मन्नू पासवान, मौलाना अबरार हक काशमी, राजबल्लभ पासवान, पंकज कुमार, नरेश राम, विनय पासवान, सद्दाम हुसैन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Posted By : Kaushal Kishor

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version