किस चरण में कितने नए चेहरे?
पहला चरण – 8
दूसरा चरण – 14
तीसरा चरण – 8
कुल 110 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी
साल 2015 के चुनाव को देखें तो उस समय बीजेपी ने 157 सीटों पर बिहार चुनाव लड़ा था. पिछले चुनाव में जेडीयू-राजद का गठबंधन था. इस बार राजनीतिक समीकरण बदल चुके हैं. जेडीयू-बीजेपी के एनडीए में वीआईपी के अलावा हम पार्टी भी शामिल है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी के कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
सीट और बीजेपी के नए चेहरे (दूसरा चरण)
सीतामढ़ी – डॉ. मिथलेश कुमार
सीवान – ओम प्रकाश यादव
बखरी (सु) – रामशंकर पासवान
भागलपुर – रोहित पांडे
फतुहा – सत्येंद्र सिंह
मनेर – डॉ. निखिल आनंद
अमनौर – कृष्णा कुमार मंटू
लालगंज – संजय कुमार सिंह
चनपटिया – उमाकांत सिंह
गोविंदगंज – सुनील मणि त्रिपाठी
उजियारपुर – शील कुमार राय
मोहिउद्दीनगर – राजेश सिंह
रोसड़ा (सु) – वीरेंद्र पासवान
बेगूसराय – कुंदन सिंह
सीवान और फतुहा सीट के प्रत्याशी
बड़ी बात यह है सीवान से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश यादव सांसद रह चुके हैं. फतुहा से सत्येंद्र सिंह 2015 में लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. पार्टी ने तीसरे चरण में भी आठ नए चेहरों पर भरोसा जताया है.
Also Read: Bihar Chunav 2020: BJP का ‘फ्री कोरोना वैक्सीन’ का वादा आचार संहिता का उल्लंघन, क्या कहता है आयोग?
सीट और बीजेपी के नए चेहरे (तीसरा चरण)
केवटी – मुरारी मोहन झा
पातेपुर (सु) – लखिंदर पासवान
बगहा – राम सिंह
रक्सौल – प्रमोद सिन्हा
बायसी – विनोद यादव
हायाघाट – रामचंद्र साह
बथनाहा (सु) – अनिल राम
नरपतगंज – जयप्रकाश यादव
सीट और बीजेपी के नए चेहरे (पहला चरण)
कहलगांव – पवन कुमार यादव
बिक्रम – अतुल कुमार
तरारी – कौशल कुमार सिंह
जमुई – श्रेयसी सिंह
बक्सर – परशुराम चतुर्वेदी
अरवल – दीपक शर्मा
बड़हरा – राघवेंद्र प्रताप सिंह
बोधगया – हरि मांझी
Posted : Abhishek.