Bihar Election 2020: विरासत में मिली राजनीति को फिर सहेजेंगे नितिन नवीन? बांकीपुर से BJP प्रत्याशी को कड़ी चुनौती

Bihar Election 2020, Bihar Assembly Election 2020: Bankipur Assembly Seat: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के दूसरे चरण की 94 सीटों में कई सीटें हाई-प्रोफाइल हैं. इसमें पटना की बांकीपुर सीट (Bankipur Seat) भी शामिल है. बांकीपुर से बीजेपी के कैंडिडेट नितिन नवीन (Nitin Navin) चौथी बार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरे हैं. उनके सामने कांग्रेस के लव सिन्हा और प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी हैं. देखना होगा कि बांकीपुर सीट से मतदाता किसे जीत दिलाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2020 8:22 PM
feature

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों में कई सीटें हाई-प्रोफाइल हैं. इसमें पटना की बांकीपुर सीट भी शामिल है. बांकीपुर से बीजेपी के कैंडिडेट नितिन नवीन चौथी बार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरे हैं. उनके सामने कांग्रेस के लव सिन्हा और प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी हैं. देखना होगा कि बांकीपुर सीट से मतदाता किसे जीत दिलाते हैं.

बांकीपुर सीट और नितिन नवीन

बांकीपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में 1995 में ही नवीन सिन्हा ने कब्जा जमाया था. नवीन किशोर सिन्हा के निधन के बाद उनके पुत्र नितिन नवीन इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. राजधानी में 871 एकड़ में बसने वाले स्मार्ट सिटी का अधिकतर इलाका बांकीपुर क्षेत्र का है. चौथी बार चुनाव जीतने का सपना देख रहे नितिन नवीन के सामने कांग्रेस के लव सिन्हा और प्लूरल्स की पुष्पम प्रिया चौधरी हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया चौधरी हॉट सीट बांकीपुर से उम्मीदवार, प्लूरल्स की प्रेसिडेंट का सपना होगा साकार?
नितिन नवीन और उनका इतिहास

बीजेपी विधायक नितिन नवीन 12वीं पास हैं. उन पर पांच आपराधिक मामले हैं. इस बार उन्होंने 1.74 करोड़ रुपए की संपत्ति होने की जानकारी दी है. साल 2015 में उनके पास 1.44 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. जबकि, साल 2010 में सिर्फ 6.12 लाख रुपए संपत्ति थी. नितिन नवीन को राजनीति विरासत में मिली है. लेकिन, इस बार के चुनाव में नितिन नवीन के साथ बांकीपुर से 22 और प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: लव सिन्हा के पास पिता शत्रुघ्न सिन्हा की हार का बदला लेने का मौका, बीजेपी के गढ़ में शॉटगन के लाल को कड़ी चुनौती

Posted : Abhishek.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version