Bihar Election 2020: नामांकन के बाद बोले चिराग पासवान के चचेरे भाई- ‘हम पीएम मोदी की सोच के साथ’
Bihar Election 2020: प्रिंस राज ने कहा कि उनकी सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.प्रधानमंत्री के कार्य शैली से वे सहमत हैं.विधानसभा की सीटों के बारे में कहा कि कुछ सीटें ऐसी है,जहां भाजपा से उनकी फ्रेंडली लड़ाई हो सकती है.
By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2020 3:55 PM
Bihar Election News: अपने बड़े भाई कृष्ण राज के रोसड़ा (सु) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन में शामिल होने रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज ने बातचीत के क्रम में पत्रकारों को बताया कि वे अपने पिता पूर्व सांसद स्व रामचंद्र पासवान के अधूरे सपने को दोनों भाई मिलकर पूरा करेंगे. बिहार इलेक्शन 2020 लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
प्रिंस राज ने कहा कि उनकी सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.प्रधानमंत्री के कार्य शैली से वे सहमत हैं.विधानसभा की सीटों के बारे में कहा कि कुछ सीटें ऐसी है,जहां भाजपा से उनकी फ्रेंडली लड़ाई हो सकती है. रोसड़ा को जिले का दर्जा दिलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव के बाद दोनों भाई मिलकर विधानसभा व लोकसभा के सदन में इस बात को रखेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.